राजस्थान में इस साल के अंत में होगा विधानसभा चुनाव, ऐसे में विपक्षी दल भाजपा जुटी चुनावी रणनीति तैयार करने में, आज 23 जून को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर होगी भाजपा नेताओं की अहम बैठक, इस बैठक में शामिल होंगे प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक, भाजपा के नेता इन दिनों भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार घेर रहे है गहलोत सरकार को, भाजपा नेताओं की ओर से आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को दिया जाएगा ज्ञापन, गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन, जयपुर के आस पास के जिलों के विधायकों व सांसदों की भी बुलाया गया है आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय, गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के आगामी पोल खोल अभियान की रणनीति पर भी होगी मंत्रणा, प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं के दौरों की तैयारियों को लेकर भी की जाएगी चर्चा, दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बीजेपी मुख्यालय में रखी गई है बैठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर लेंगे बैठक, इस बैठक के बाद आज शाम प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की भी होगी बैठक