अपने बेबाक बयानों के लिए माने जाने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर बोले प्रताप सिंह, कहा- 25 सितम्बर को अनुशासन टूटने में हमारी भी थी गलती, अब पायलट-गहलोत को छोड़ना चाहिए अपना अहम, काग्रेस पार्टी केवल गहलोत और पायलट की नही है, सब एक थे तब 100 सीट आयी अब 156 लानी है तो हमें छोड़ना होगा अपना अहम, मंत्री खाचरियावास ने आज अपने जन्मदिन के मोके पर गहलोत-पायलट से अपील करते हुए कहा- दोनों नेता अहम छोड़ें और साथ मिलकर लड़ें चुनाव, ये कड़वी बात है कि जब हम सब मिलकर चुनाव लड़े थे तो जीते थे 100 सीटें, अब अगर एकजुट न हुए तो 156 सीटें जीतेंगे कैसे, उन्होंने आगे कहा- झुकने का मतलब ये होता है कि मंत्री अपने छोटे कार्यकर्ता से नहीं कर सकता जिद और मुख्यमंत्री विधायक और मंत्री से जिद नहीं कर सकता, यही परिवार होता है और परिवार में मिल बैठकर होना चाहिए निपटारा, मुख्यमंत्री अनुभवी हैं जो भूलो और माफ करो के नारे के अनुसार बढ़ेंगे आगे