Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'जेल जाना पड़ेगा तो...' -रविंद्र सिंह भाटी, मदन राठौड़ के 'छुट्टा सांड'...

‘जेल जाना पड़ेगा तो…’ -रविंद्र सिंह भाटी, मदन राठौड़ के ‘छुट्टा सांड’ वाले बयान पर भी कही ये बात

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक बार फिर है चर्चा में, विधायक भाटी पर SP के निर्देश पर शिव थाने में दर्ज किया गया केस, अब इसकी जांच सीआईडी-सीबी करेगी, वही भाटी पर भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ का आरोप है कि जिले में करीब 8500 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट्स में भाटी अड़चनें पैदा कर रहे हैं, वही इस बीच विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने दैनिक भास्कर को दिया इंटरव्यू, जब भाटी से सवाल पूछा कि क्या आपको लगता है कि सरकार मुकदमों के जरिए आपको घेरना चाहती है? इस पर भाटी ने कहा- सरकार कर रही है अपना काम, ऐसे मुकदमे से कोई घिरता नहीं है, मुकदमा तो मेडल है, तीन- तीन हुए हैं मुकदमे, अगर घर पर बैठा रहता था तो मुकदमा नहीं होता, जनता के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए हो रहे हैं मुकदमे, यहां के लोग मेरे लिए देवतुल्य हैं, इनकी बदौलत ही मैं यहां तक पहुंचा हूं इनके लिए लड़ता रहूंगा, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आगे कहा- किसानों के आशीर्वाद ने 25 साल में बना दिया मुझे विधायक, मैं इनको छोड़कर तो नहीं जाऊंगा, जेल जाना पड़ेगा तो जेल भी जाएंगे, इनके हक व अधिकार के लिए लड़ेंगे मजबूती से, वही जब विधायक रविंद्र सिंह से यह पूछा गया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान आपको कहां तक सही लग रहा है? इस पर विधायक ने कहा- बयानबाजी से बचने का प्रयास किया है, राजनीति का एक जो स्तर है, उसे बनाए रखें जाहिर बात है कि वो मेरे बड़े हैं, मेरे परिवार ने मुझे यह सिखाया कि बड़ों का सम्मान और इज्जत करों, बता दें बीजेपी नेता मदन राठौड़ से पूछा था कि क्या भाटी सरकार के विरोध में है? इस पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा, ‘वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना तो अब क्या करें कुछ भी करें

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img