सीएम गहलोत के मानेसर गए विधायकों पर दिए बयान बाद शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, सीएम गहलोत के बयान पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बयान, वो दे सकते है बयान, मेरे को लेकर देते बयान तो मैं देता जवाब, मुझे बोलना होगा तो मैं बोलूंगा दबंगता से, मैं हूं रामजी का वंशज, चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस में चल रहा है युद्ध, जैसे जैसे चुनाव आएंगे नजदीक, नेता परिस्थितियों को देखकर दे रहे है बयान, फैसला करना है जनता को, कौन क्या कह रहा है, कुर्सी को लेकर चल रहा है कंपीटिशन