‘बहुत बड़े बॉस हो तो…’ – राज ठाकरे पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे, कही ये बड़ी बात

nishikant dubey on raj thackeray
nishikant dubey on raj thackeray

पुरे देश में इस समय महाराष्ट्र में जारी हिंदी-मराठीवाद का मुद्दा लगातार बना है चर्चा का विषय, इस मुद्दे पर दिग्गजों के लगातार आ रहे है भाषण, वही अब झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर साधा निशाना, राज ठाकरे के विवादित बयान ‘मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ’ पर बोला हमला कहा- आप किसकी रोटी खा रहे हैं? टाटा, बिड़ला, रिलायंस, जिनकी महाराष्ट्र में यूनिट नहीं है, टाटा की पहली फैक्ट्री लगी थी बिहार-झारखंड में, आप हमारे पैसे पर जी रहे हैं, आप कौन सा टैक्स ला रहे हैं? आपके पास कौन से उद्योग हैं? सांसद निशिकांत ने आगे कहा माइंस हमारे पास हैं झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा में हैं, आप हिंदू को मारते हो तो अगर हिम्मत है तो उर्दू बोलने वालों को भी मारो, तेलुगु तमिल बोलने वाले लोगों को भी मारो, मैंने हमेशा कहा है कि आप अपने घर में हमेशा बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, चलो उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तुमको पटक-पटककर मारेंगे, सांसद दुबे ने आगे कहा- हम छत्रपति साहू जी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज, पेशवा, तात्या तोपे सभी का हम सम्मान करते हैं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये भी कहा- बीएमसी का चुनाव होने वाला है, ये उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जो कर रहा है, इससे घटिया काम कोई नहीं हो सकता, हम इसका प्रतिकार करते हैं, यदि उनमें हिम्मत है तो बगल में माहिम इलाके में चले जाएं और माहिम की दरगाह के सामने किसी हिंदी भाषी और उर्दू भाषी को पीटकर दिखा दें तो मैं मानूंगा कि सचमुच बाला साहब ठाकरे जी के वारिस हैं और बाला साहेब ठाकरे जी के सिद्धांतों पर चल रहे है

Google search engine