पॉलिटॉक्स ब्यूरो. जनअधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने CAA, NRC और NPR कानूनों के खिलाफ बिहार के समस्तीपुर में तीन दिन से चल रहे सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए कई विवादित बयान दे डाले. पप्पू यादव ने कहा मैं कौन पागल देश और बिहार में पैदा हो गया, जहां बोलने की आजादी छीन ली जाए. मुझे बिहारी कहलाने में शर्म महसूस होती है. अगर मेरी मौत हुई तो मुझे बिहार की धरती पर मत जलाना. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जबरदस्त हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘गलती से योगी यूपी में और मैं बिहार में पैदा हो गया. अगर दोनों एक ही राज्य में पैदा होते तो योगी के सीने पर चढ़ कर बत्तीसों हड्डियों को तोड़ देता.’
@ANI पप्पू यादव ने ये क्या कह दिया- अगर योगी आदित्यनाथ और मैं एक ही राज्य में पैदा हुए होते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियाँ तोड़ देता।#pappuyadav #yogiadiyanath pic.twitter.com/Mx95oON1EA
— kajal lall (@lallkajal) January 13, 2020
दरअसल, पप्पू यादव रविवार देर शाम समस्तीपुर के सरकारी बस पड़ाव में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और रॉष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को अपना समर्थन दे रहे थे. इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. पूर्व सांसद पप्पू यादव यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सत्याग्रह से बड़ा और आंदोलन क्या हो सकता है. पप्पू यादव ने कहा कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी और प्रशासन द्वारा सत्याग्रह करने वाले लोगों को धमकी दी जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि आज जेएनयू और जामिया जैसे शिक्षा के मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस देश में जब जुल्म बढ़ता है तो वो रुई की तरह उड़ जाता है.
तेजस्वी सहित समस्त विपक्ष पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश चल रही है और जो देश को बांटने की राह पर चल रहे हैं उसे देशभक्त का जा रहा है. पप्पू ने तेजस्वी यादव सहित पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए ट्वीट करने का वक्त होता है, लेकिन जब जेएनयू में हमले होते हैं उस पर ट्वीट करने का वक्त नहीं होता. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक जनवरी के बाद इन विपक्षियों द्वारा एक भी ट्वीट नहीं किया गया. पूरा देश डर के वातावरण में हो और विपक्ष घर में सोया हो या वो अपनी राजनीति में लगा हो यह मुल्क अब ये सब बर्दाश्त नहीं करेगा.
यूपी सीएम योगी पर जबरदस्त विवादित बयान
आगे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस वक्त मेरी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश को बचाना है, वहां के मंदिरों को बचाना है, वहां की बेटियों को बचाना है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी करते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘गलती से योगी यूपी में और मैं बिहार में पैदा हो गया. अगर दोनों एक ही राज्य में पैदा होते तो योगी के सीने पर चढ़ कर बत्तीसों हड्डियों को तोड़ देता. वो आंदोलन कर रहे लोगों से बदला लेने की बात करते हैं. यूपी में 51 लोगों की मौत हूई, जिसमें दलित भी शामिल हैं.’
पप्पू यादव ने क्यों कहा मुझे बिहारी कहलाने में शर्म आती है
दरअसल पिछले दिनों दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जामिया) व जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुए हमले के बाद देश के कई हिस्सों में छात्रों ने प्रदर्शन किया, लेकिन बिहार में बड़े पैमाने पर छात्र आंदोलन की खबर नहीं आई. इस पर नाराज पप्पू यादव ने कहा कि जेएनयू पर हमला हुआ तो सभी यूनिवर्सिटी सड़क पर थी, यहां तक की आंध्रा में प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन बिहार में नहीं हुआ, इसलिए मुझे बिहारी कहलाने पर शर्म आती है. पप्पू यादव ने कहा कि, ‘मैं कौन पागल देश और बिहार में पैदा हो गया, जहां बोलने की आजादी छीन ली जाए. मुझे बिहारी कहने में शर्म महसूस होती है. अगर मेरी मौत हुई तो मुझे बिहार की धरती पर मत जलाना.‘
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिया आड़े हाथ
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी इस मुल्क के इतिहास में जल जंगल जमीन बनाने वाले का इतिहास है. पहले आप पढ़िए, मुसलमानों से इतिहास मत पूछिए. यदि इतिहास पूछना हो तो ताजमहल से पूछ लीजिए, पूछना हो तो कुतुबमीनार से पूछिए, पूछना हो तो लालकिला से पूछ लीजिए, जिसने इतिहास बनाया उसी से आप इतिहास के बारे में पूछते हैं. पाकिस्तान हिंदुस्तान, लव जिहाद, अरे नरेंद्र मोदी जी लव जिहाद देखना हो न तो जोधाबाई क्यों नहीं देख लेते.‘
वहीं एनपीआर पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई आए तो किसी भी जगह दस्तखत नहीं कीजियेगा. देख रहे है न कि मुंह ढक कर हमला किया जा रहा है. अरे नरेंद्र मोदी हमला करना है तो सामने से करो न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर पप्पू यादव कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट किया है नये इतिहास की जरूरत है. पहले आप मोदी जी इतिहास पढ़ लीजिए. आपको और अमित शाह को इस मुल्क का इतिहास पता नहीं है.’