‘आमने-सामने होते तो…’- अब बेनीवाल ने किरोड़ी मीणा को लेकर खोले कई राज! दिया ये बड़ा बयान

hanuman beniwal on kirodi lal meena
hanuman beniwal on kirodi lal meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, SI भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश के दो दिग्गज नेता भिड़े आपस में, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार एक दूसरे पर है हमलावर, दोनों नेता ने एक चैनल पर फोन पर बात करते हुए एक-दूसरे पर जमकर व्यक्तिगत कटाक्ष किए, वही अब एक बार फिर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेरा उनसे व्यक्तिगत झगड़ा नहीं, तू तड़ाके की भाषा बर्दाश्त करने का मैं आदी नहीं हूं, आमने-सामने होते तो बात दूसरी हो जाती, फोन पे थे इसलिए मैनें उनको देख लिया, वो परेशान है, वह 15 टेबलेट रोज खाते हैं, ये आदमी किसी का नहीं हैम यह तो अपनी कोम भी गाली देता है, मीणा समाज इनको माफ़ नहीं करेगा, इसके साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा कि एक भी कांग्रेस नेता को पकड़वा के दिखा दो, उनके लगाए हुए आरोप निराधार है, किरोड़ी लाल मीणा को कोई सीरियस नहीं लेता, ना इन्होंने पार्टी बनाई, ना इनमें लड़ने का दम है, रेप के मुकदमे लगे थे तो मैं इनके साथ खड़ा था, बेनीवाल ने आगे कहा- इन्होने वसुंधरा राजे को बहुत गाली दी, किरोड़ी मीणा में हिम्मत है तो करवाओ टोल फ्री, किसानों के कर्ज माफ़ करवाओ, मीणा समाज के फ़ोन आ रहे है कि डोकरा बोखला गया है

Google search engine