‘हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो…’-मैडम राजे का बयान बना चर्चा का विषय

vasundhara raje big statement
vasundhara raje big statement

राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे एक बयान बयान फिर बना चर्चा का विषय, जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में मैडम राजे ने कहा- ईश्वर में आस्था और विश्वास रखने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं, भले ही इसमें कुछ समय लगे, पूर्व सीएम राजे ने कहा- राजस्थान हम सबका है परिवार, मेरी यही कामना है कि राजस्थान में सभी लोग खुशहाल रहें, सभी मिलकर करें काम, राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन समाज और परिवार की तरह आपसी मेल-जोल और सद्भावना सबसे बड़ा आधार है,अगर हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो…, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आगे कहा- मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बाबा रामसा पीर के दर्शन से हुई थी, मुझे पहला आर्शीवाद देवता ने ही दिया था, इसके बाद सभी समाज के लोगों का आर्शीवाद मिला, मैं चुनाव जीती और कारवां आगे बढ़ता गया, मैं यकीन से कह सकती हूं कि रामसा पीर में हर किसी के मन की इच्छा हमेशा पूरी होती है, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि थोड़ा समय लग जाए, मगर, विश्वास रखेंगे तो पूरी जरूर होती है, प्रॉब्लम तब होती है जब लोग विश्वास रखना छोड़ देते हैं, विश्वास हमेशा दृढ होना चाहिए और कभी डगमगाना नहीं चाहिए, बता दें कुछ दिन पहले ही मैडम राजे ने कहा था कि वनवास सिर्फ भगवान श्रीराम की जिंदगी का ही हिस्सा नहीं है, हर इंसान के जीवन में कहीं न कहीं वो वनवास आ ही जाता है, पर आता है तो वो जाता भी है

यह भी पढ़े: राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका! अचानक इस नेता ने छोड़ी पार्टी! देखें पूरी खबर

Google search engine