‘यदि हमारे इस फैसले में कोई कमी थी तो उसे…’- भजनलाल सरकार पर भड़के गहलोत

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा शहरों के बेहतर विकास एवं रखरखाव की दृष्टि से बनाए गए नए नगर निगमों को खत्म कर जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो नगर निगमों का विलय कर एक नगर निगम कर दिया, यह एक बेहद अदूरदर्शी एवं राजनीतिक स्वार्थ से लिया गया फैसला है,mछोटी प्रशासनिक इकाइयों से प्रशासनिक नियंत्रण एवं विकास बेहतर हो सकता है, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजयपेयी की सरकार द्वारा वर्ष 2000 में बनाए गए 3 नए राज्यों छत्तीसगढ़, उत्तराखंड एवं झारखंड की रजत जयंती थी, इन 25 वर्षों में बड़े राज्यों से अलग होकर बने इन नए राज्यों के विकास के पैमान मूल बड़े राज्यों से बेहतर हो गए हैं, बेंगलुरू शहर की आबादी लगभग डेढ़ करोड़ हो गई है, इस शहर के विस्तार को देखते हुए वहां की नगर निगम बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका को 5 अलग-अलग नगर निगमों में विभाजित कर दिया जिससे हर नगर निगम के पास कम प्रशासनिक क्षेत्र हो एवं विकास कार्य की बेहतर क्रियन्वति हो, पहले भाजपा सरकार ने 9 नए जिलों को खत्म किया और अब 3 नगर निगमों का विलय कर दिया, हमारी सरकार ने यह फैसला शहरी विकास के विशेषज्ञों की राय लेकर किया था, जयपुर की आबादी अब 60 लाख के पार जा चुकी है, केवल एक नगर निगम से यहां का प्रबंधन बेहद मुश्किल है, यही स्थिति कमोबेश जोधपुर व कोटा की है जिनका विस्तार बेहद तेजी से हो रहा है, गहलोत ने आगे कहा- यदि हमारे इस फैसले में कोई कमी थी तो उसे दूर करने का प्रयास कर इसे बेहतर करना चाहिए था परन्तु इन नगर निगमों को केवल राजनीतिक कारणों से विलय करना उचित नहीं है

Google search engine