img 20221127 134348
img 20221127 134348

हाल ही में NDTV को दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धमाकेदार इंटरव्यू के बाद प्रदेश की सियासत में मचा हुआ बवाल, अब कट्टर पायलट समर्थक माने जाने वाले गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने उठाए सीएम गहलोत के बयान पर सवाल, सीएम गहलोत ने सियासी संकट के समय सचिन पायलट के साथ मानेसर जाने वाले विधायकों पर BJP से 10-10 करोड़ रुपए लेकर सरकार गिराने के लगाए थे आरोप, इस पर सवाल उठाते हुए राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा- ‘मैंने तो इस आरोप पर उस वक्त मानेसर से ही दे दिया था जवाब, फिर कह देना चाहता हूं कि यदि उनके (CM) पास इसका हो कोई ठोस सबूत, तो जांच करवाकर करनी चाहिए थी कड़ी कार्रवाई, हम तो यह कह सकते हैं कि हम हैं 100 प्रतिशत 24 कैरेट गोल्ड, शॉर्ट में कहा जाए तो सोने पर नहीं लग सकती कभी जंग,’ वहीं मुख्यमंत्री गहलोत गुट के 102 विधायकों में से ही सीएम बनाने के सवाल पर मुरारी मीणा ने कहा कि 10-15 विधायक तो घूम रहे हैं यहीं हमारे साथ, वहीं प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के सवाल पर मंत्री मुरारी मीणा ने कहा- इस टाइम कोई भी प्रतिक्रिया दें, उससे हमारी पार्टी को हो रहा है नुकसान ही, यदि हमने मिलकर नहीं लड़ा चुनाव तो राजस्थान में कांग्रेस सरकार को होगा भारी नुकसान, गहलोत-पायलट विवाद का समाधान करने के लिए सारे विधायकों की जाननी चाहिए व्यक्तिगत राय, सब मिलकर सहमति से लें कोई फैसला, तुरंत प्रभाव से इस विवाद का होना चाहिए समाधान, ताकि 2023 में कांग्रेस को दोबारा सरकार बनाने का मिले मौका, यही नहीं मीणा ने आगे कहा- हालांकि सरकार ने किए हैं बहुत ज्यादा काम लेकिन इस विवाद की वजह से सभी कामों पर फिर रहा है पानी, विवाद पर सबको बोलने का मिल रहा है मौका, ऐसे में हाईकमान कोई भी फैसला लें लेकिन इस विवाद का जल्द होना चाहिए समाधान

Leave a Reply