लाल डायरी और सदन की आज की कार्यवाही को लेकर बोले संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, कहा- राजेंद्र गुढ़ा मेरी तरफ दौड़ कर आए, इस दौरान गुढ़ा मेरे माइक की तरफ झपटे, गुढ़ा को हमारे साथी विधायकों ने रोक दिया, यह लाल डायरी के बारे में जो बताया जा रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर रचा गया एक बड़ा षड्यंत्र है, गुढ़ा कह रहे हैं कि मैं 150 सीआरपीएफ के लोगों के बीच में से यह डायरी निकाल कर लाया, ऐसा संभव है क्या की गुढ़ा ऐसे डायरी निकाल कर ला सकते है, यह एक भाजपा का षड्यंत्र है, गहलोत सरकार की योजनाओं के डर के चलते यह षड्यंत्र रचा जा रहा है, वहीं दिलावर के सदन से निलंबन पर कहा- मदन दिलावर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं, दिलावर को पहले भी सदन से बाहर निकाला जा चुका है, दिलावर भी मेरी तरफ झपटे थे, उन्हें रोका गया, सदन की मर्यादा को भंग करने का काम दिलावर ने किया, अगर कोई लाल डायरी है तो उसे लेकर आइए, उसे खोलो, बताओ उसमें क्या है, यह लाल डायरी का खेल बीजेपी का है षड्यंत्र