गहलोत सरकार संविदा पर भर्ती प्रक्रिया रखेगी जारी तो 2023 में भुगतने होंगे गंभीर परिणाम- उपेन यादव

उपेन यादव की गहलोत सरकार को चेतावनी
उपेन यादव की गहलोत सरकार को चेतावनी

Breaking News: बेरोजगार युवाओं की आवाज बने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ उठाई आवाज, इस बार उपेन यादव ने संविदा पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे दोगलेपन को लेकर युवाओं को करवाया अवगत, एक वीडियो जारी करते हुए यादव ने कहा- ‘गुजरात में कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा से नियमित भर्ती करने की कर रही है चुनावी घोषणा तो वहीं वहीं राजस्थान में नियमित भर्ती से संविदा पर कर रही है भर्ती, जो साफ़ दर्शाता है कांग्रेस के दोगलेपन को, जिसका हम करते हैं विरोध, और गहलोत सरकार से हम करते हैं मांग कि राजस्थान में नियमित तौर पर ही की जाए भर्तियां, जिससे युवा बेरोजगारों का नहीं होगा शोषण और युवा बेरोजगारों का बन सकेगा उज्जवल भविष्य, यदि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संविदा पर भर्ती प्रक्रिया रखती है जारी, तो 2023 में गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे कांग्रेस पार्टी, क्योंकि युवा बेरोजगार गंभीर परिणाम देने के लिए हैं तैयार’

Google search engine