madan dialwar big statement
madan dialwar big statement

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर दरगाह परिसर में शिव मं​दिर ​होने के दावे से उठे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, मंत्री मदन दिलावर ने कहा- इस मामले में न्यायालय निर्णय करेगा, अगर जांच होगी और कोर्ट खुदाई के आदेश देता है तो अवशेष मिलने के बाद हो जाएगा निर्णय, मदन दिलावर ने आगे कहा- यह सच है बाबर, औरंगजेब समेत अन्य ने अधिकांश मंदिरों को तोड़कर बनाई थीं मस्जिदें, याद दिला दें दरगाह विवाद मामले में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की है याचिका, इस मामले में बुधवार को कोर्ट याचिका स्वीकार करते हुए प्रतिवादी को जारी किए है नोटिस

Leave a Reply