‘सरकार ने हमारी मांगो पर गौर नहीं किया तो…’- सांसद बेनीवाल ने दी बड़ी चेतावनी

7d2b249c 001d 4fa6 be03 0bb05eddc0ca
7d2b249c 001d 4fa6 be03 0bb05eddc0ca

नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना लगातार जारी, सांसद बेनीवाल युवाओं के साथ पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन, वही आज सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा- भजनलाल सरकार को हठधर्मिता छोड़कर युवाओं के साथ न्याय करना चाहिए, एसओजी हर दिन किसी न किसी को इस भर्ती से जुड़े भ्रष्ट व्यक्ति को पकड़ रही है और भ्रष्टाचार के बड़े प्रमाण मिल गए लेकिन सरकार कुछ लोगो को बचाने के लिए मेहनतकश युवाओं के सपनो का गला घोंट रही है,उन्होंने कहा कि हम लगातार शहीद स्मारक पर बैठे है, भीषण गर्मी के बाद अब बारिश का मौसम है मगर सरकार संवेदनहीन हो गई,सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा है और यदि समय मिलता है तो पूरी बात से उन्हें अवगत करवाएंगे, हम लगातार लोकतांत्रिक रूप से युवाओं की मांग से सरकार को अवगत करवा रहे है मगर सरकार गैर जिम्मेदारों रुख अपना रही है, सरकार ने हमारी मांगो पर गौर नहीं किया तो आंदोलन का स्वरूप बड़ा किया जाएगा

Google search engine