कोई तुमसे मुंह मोड़ ले, चुनाव में टिकट भी ना दे, तब तुम मेरे पास आना.. मेरा घर खुला है..- कांग्रेस नेता का निमंत्रण: उत्तरप्रदेश के चुनावी घमासान अपने चरम पर, नेताओं का दल बदलने का दौर जारी, इसी बीच प्रयागराज कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्‍ला द्वारा लगाया पोस्टर बना चर्चा का विषय, लिखा- ‘सपा में हाउसफुल, जब कोई तुमसे मुंह मोड़ ले और वो चुनाव में टिकट भी ना दे, तब तुम मेरे पास आना गुरु, मेरा घर खुला खुला ही रहेगा तुम्‍हारे लिए…’ इरशाद का यह पोस्‍टर सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल, इरशाद ने बताया- अलग-अलग दलों से समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करने वालों को वहां नहीं मिल रहा यथोचित सम्‍मान, हम ऐसे नेताओं से अपील कर रहे हैं जो बचाना चाहते हैं देश को, जो चाहते हैं कि प्रदेश न जाए गलत हाथों में, उन्‍हें प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए करनी चाहिए कांग्रेस ज्‍वाइन, सिर्फ प्रियंका गांधी वाड्रा ही हैं जो जमीनी स्‍तर के कार्यकर्ताओं को देती हैं टिकट और लड़ रही हैं आम आदमी के हक के लिए,वहीं दूसरी और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- अब वह बाहर से नहीं लेंगे किसी नेता को, उनके यहां हो चुके हैं लगभग सभी टिकट फाइनल

1642562790
1642562790
Google search engine