Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोई तुमसे मुंह मोड़ ले, चुनाव में टिकट भी ना दे, तब...

कोई तुमसे मुंह मोड़ ले, चुनाव में टिकट भी ना दे, तब तुम मेरे पास आना.. मेरा घर खुला है..- कांग्रेस नेता का निमंत्रण: उत्तरप्रदेश के चुनावी घमासान अपने चरम पर, नेताओं का दल बदलने का दौर जारी, इसी बीच प्रयागराज कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्‍ला द्वारा लगाया पोस्टर बना चर्चा का विषय, लिखा- ‘सपा में हाउसफुल, जब कोई तुमसे मुंह मोड़ ले और वो चुनाव में टिकट भी ना दे, तब तुम मेरे पास आना गुरु, मेरा घर खुला खुला ही रहेगा तुम्‍हारे लिए…’ इरशाद का यह पोस्‍टर सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल, इरशाद ने बताया- अलग-अलग दलों से समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करने वालों को वहां नहीं मिल रहा यथोचित सम्‍मान, हम ऐसे नेताओं से अपील कर रहे हैं जो बचाना चाहते हैं देश को, जो चाहते हैं कि प्रदेश न जाए गलत हाथों में, उन्‍हें प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए करनी चाहिए कांग्रेस ज्‍वाइन, सिर्फ प्रियंका गांधी वाड्रा ही हैं जो जमीनी स्‍तर के कार्यकर्ताओं को देती हैं टिकट और लड़ रही हैं आम आदमी के हक के लिए,वहीं दूसरी और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- अब वह बाहर से नहीं लेंगे किसी नेता को, उनके यहां हो चुके हैं लगभग सभी टिकट फाइनल

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव लड़ेंगी लखनऊ कैंट से तो रीता बहुगुणा जोशी पार्टी छोड़ सपा में होंगी शामिल?: समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में हुईं शामिल, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह ने अपर्णा को जॉइन करवाई बीजेपी, 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं अपर्णा यादव, हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का करना पड़ा था सामना, ऐसे में अब फंस सकता है बड़ा सियासी पेंच, रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए मांग रहीं हैं लखनऊ कैंट से टिकट, इसके लिए जोशी अपनी सांसद की सीट छोड़ने को भी हैं तैयार, कल ही नड्डा को पत्र लिखकर रीता बहुगुणा जोशी ने लगाई है गुहार, ऐसे में अगर अब बीजेपी अपर्णा को लखनऊ कैंट के उतारती है मैदान में, सूत्रों की मानें तो रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी को कर सकती हैं अलविदा, बीजेपी में शामिल होने वाली अपर्णा यादव सपा में रहते कई मौकों पर कर चुकी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं अपर्णा यादव, योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है अपर्णा यादव को, राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चंदा भी दिया था अपर्णा ने
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img