कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आज रहे जोधपुर के दौरे पर, इस दौरान पायलट ने खेजड़ली में संबोधित करते हुए कहा- समाज के लिए रचे जाते हैं कुछ षड्यंत्र, उससे हमें रहना पड़ेगा सावधान, अगर आपके समाज के खिलाफ कोई साजिश रचेगा, तो मैं खड़ा रहूंगा आपके साथ, समाज का हर वर्ग शिक्षा और संस्कार पर दे ध्यान, हमें अपनी जीवनशैली से युवाओं को संस्कार देने की है आवश्यकता, पायलट ने स्व.रामसिंह बिश्नोई को याद करते हुए कहा- मैंने जब कांग्रेस की सदस्यता ली, तो उन्हें विशेष रूप से किया आमंत्रित, जो समाज के लिए करते हैं काम, उन्हे हमेशा रखा जाता है याद, आप बनाए रखें अपनी एकजुटता, आपका हित कौन सोचता है, यह देखने की है आवश्यकता, बिश्नोई समाज के लिए मैं हमेशा रहूंगा तत्पर, विश्नोई समाज का इतिहास रहा है पुराना, समाज के युवा साथी बैठे हैं अपने इतिहास को यादों में संजोकर, इस समाज के अलावा इतिहास में नहीं है ऐसा कोई उदाहरण, जो प्राणी और पर्यावरण की करता है रक्षा, समय बदलता है तो इंसान को पड़ता है बदलना, कुछ ऐसे संस्कार है जो हमें देने हैं हमारी नई पीढ़ी को, आज नई पीढ़ी को त्याग, तपस्या, बलिदान के संस्कार देने की है आवश्यकता, समाज ने त्याग और बलिदान के बल पर जो कमाया है नाम, उसे हमें संजोए रखना होगा, महिलाएं इतने अधिक गहने पहनकर सज-धज आईं, यह देखकर मुझे हुई प्रसन्नता