कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने PM मोदी और बीजेपी साधा जोरदार निशाना, बीजेपी के संबित पात्रा के बयान को लेकर खेड़ा ने दिया बड़ा बयान, कल संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को ही बता दिया पीएम मोदी का भक्त, उनके इस बयान के बाद विपक्ष साध रहा है बीजेपी पर निशाना, हालांकि पात्रा ने अपने इस बयान पर मांगी है माफ़ी और जीभ फिसल जाने की दी दुहाई, अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर कहा- अगर संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी में होते तो यूं भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने पर तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिये जाते, प्रधानमंत्री जी, हिम्मत दिखाइए और संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालिए और देश विदेश में सृष्टि के रचयिता भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों से स्वयं मांगिये माफ़ी