यदि पायलट स्वाभिमानी हैं तो तुरंत छोड़ दें कांग्रेस, आप, BJP या बसपा में जाएं या बनाएं खुद की पार्टी- किरोड़ी: राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट को दी सलाह, कहा- कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को कह रहे हैं नकारा, निकम्मा और गद्दार, ऐसे में पायलट को आत्मचिंतन करने की है जरूरत, क्योंकि कांग्रेस की नजर में पायलट गद्दार और नकारा हैं तो ऐसी अपमानजनक स्थिति में उन्हें नहीं रहना चाहिए वहां, खुद के लिए और पूर्वी राजस्थान के हित में लेना चाहिए कोई ना कोई निर्णय, अब पायलट खुद निर्णय करें कि वह आप में जाएं या बीजेपी या बसपा को अपनाएं, या फिर बनाएं खुद की नई पार्टी, लेकिन यदि स्वाभिमानी हैं तो जरूर देना चाहिए जवाब,’ वहीं गहलोत सरकार प निशाना साधते हुए किरोड़ी ने कहा- प्रदेश की जनता बनी हुई है सैंडविच, प्रशासन हो चुका है बेलगाम, भ्रष्टाचार है चरम पर और आम जनता है त्रस्त, राजस्थान में तीसरा मोर्चा फिलहाल नहीं है संभव, क्योंकि राजस्थान की जनता अभी नहीं करती है तीसरे मोर्चे पर विश्वास, इसलिए तीसरे मोर्चे का अभी यहां नहीं है कोई स्कोप

img 20221008 wa0249
img 20221008 wa0249
Google search engine