सचिन पायलट को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फिर दोराई अपनी बात, भरतपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए शेखावत ने कहा- कोई भी राजनीतिक व्यक्ति जो है सामर्थ्य वान, जिसका है अपना जनाधार, वह व्यक्ति उस पार्टी और विचारधारा के साथ जुड़ने के लिए हो तैयार, उस पार्टी के नेता को अपना नेता मानने को हो तैयार, तो उस व्यक्ति का करना चाहिए स्वागत, सचिन पायलट है एक बड़े जनाधार वाले नेता, अगर पायलट भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़ने की रखते है मंशा, भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी को स्वीकार करके, भाजपा के झंडे के नीचे होना चाहे खड़ा, तो हमें बाहें पसार कर उनका करना चाहिए स्वागत, हम सभी भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनका करेंगे स्वागत, बता दें बीते दिन अलवर में भी पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री शेखावत ने कहा था, भाजपा की रीति नीति व विचारधारा को अपनाकर पायलट अगर आते है भाजपा में तो हम बाहें पसारकर करेंगे पायलट का स्वागत



























