तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उस पर पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष से निपटने में साहस, रणनीति और पारदर्शिता की कमी का लगाया आरोप, जनसभा को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा- भाजपा युद्ध को एक राजनीतिक हथकंडे के रूप में कर रही है इस्तेमाल, जबकि राष्ट्र अपने शहीद जवानों और मारे गए नागरिकों के लिए शोक मना रहा है, इसके साथ ही सीएम रेड्डी ने युद्ध के नतीजों पर मोदी सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा- चार दिन के युद्ध के बाद क्या हुआ? किसने आत्मसमर्पण किया? हमें नहीं पता, युद्ध की समाप्ति की घोषणा भारत ने नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी, इतना ही नहीं POK को लेकर रेवंत रेड्डी ने कहा- राहुल गांधी इस स्थिति को अलग तरीके से संभालते, अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो वह पीओके को ले आते वापस, मोदी प्रतिबंधित 1,000 रुपये के नोट की तरह हैं, हमें राहुल गांधी जैसे नेताओं की है जरूरत, मोदी हमारे लिए कभी युद्ध नहीं जीत सकते, केवल प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी ही ऐसा कर सकते हैं