अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से जब सवाल पूछा गया कि अगर PM मोदी चाहेंगे तो आप पद छोड़ देंगे?, इसके जवाब में उन्होंने कहा- ये बोलने की भी नहीं है जरूरत, उससे पहले मैं छोड़ दूंगा, वही जब सीएम सरमा से पूछा गया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदले गए क्योंकि वे पॉपुलर थे, आप भी पॉपुलर हैं, अगर BJP आपके साथ ऐसा करती है तो क्या करेंगे?, इस पर उन्होंने कहा- बहुत बढ़िया हो जाएगा, अगर मोदी जी बोलते हैं कि तुम मुख्यमंत्री न बनो, कार्यकर्ता बनो, मोदी जी हमें जिस काबिल समझेंगे, हमें वही करना है काम