लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में तेज हुआ बयानबाजी का दौर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलसूत्र से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर किया पलटवार, प्रियंका गांधी ने कहा- उनकी मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए हुआ है कुर्बान, अगर प्रधानमंत्री मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते, दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को किया था संबोधित, इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमायी और संपत्ति ‘घुसपैठियों’ तथा ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों को देने की है, प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा था कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर है अब आपकी संपत्ति पर, आपके मंगलसूत्र पर है, दो घर होंगे तो एक घर छीन लेंगे



























