पॉलिटॉक्स ब्यूरो. इन दिनों प्याज और प्याज के दाम खासे सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग प्याज खाना छोड़ने का मूड बना रहे हैं लेकिन फिर भी ये प्याज उन्हें आंसु दिला रहे है. वजह है प्याज की बढ़ी हुई कीमतें. चर्चा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक उछाल पर होगी. अब यही प्याज राजनीति में भी काम आने लगी है. राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अब केवल पॉलिटिक्स नहीं बल्कि ‘प्याज पॉलिटिक्स’ (onion Politics) होने लगी है. राजनीतिक दल भी इस पॉलिटिक्स को जमकर भुना रहे हैं.
इसी मुद्दे को उछालते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने टवीटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि एक तरफ प्याज का दाम न मिलने से किसानों के आंखों में आंसु हैं, दूसरी तरफ आम आदमी को प्याज के बढ़ते दाम रूला रहे हैं’. (onion Politics)
प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। हैरानी वाली बात ये है कि एक तरफ प्याज का दाम न मिलने से किसानों के आँख में आँसू हैं, दूसरी तरफ आम आदमी को प्याज के बढ़ते दाम रुला रहे हैं।
भाजपा सरकार को दोनों के आँसू नहीं दिख रहे हैं क्योंकि उनकी आँख का पानी सूख चुका है। https://t.co/CvvPHrV4J1
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 29, 2019
वहीं सोनिया गांधी के इस टवीट पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर प्याज महंगी है तो अनार और सेब ही खा लो. प्याज खाना थोड़ी जरूरी है’. (onion Politics)
तो अनार खाओ पयाज खाना थोड़ी जरुरी है..
— Karthika Rajput (@KartikaRajput) November 29, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि अब एक नई चोरी मार्केट में आ गई है ‘प्याज चोरी’
वहीं एक यूजर ने शायराना अंदाज में प्याज, बीजेपी और महंगाई के बीच के अंतर को बताया.
काली मिर्च कभी गोरी नहीं हो सकती
गरम मसाला कभी ठंडा नहीं हो सकताकरेला कभी मीठा नहीं हो सकता
शराब पीने से घर का भला नहीं हो सकताहिजड़ा कभी बच्चे पैदा नहीं कर सकता
कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकतीठीक उसी प्रकार मोदी जी के अंधभक्त
कभी देशभक्त नहीं हो सकते— Yugraj Yadav (@yugrajesh1) November 29, 2019
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही वायरल टवीट..
वाड्रा साहब के कहें ना दीदू कि खेतों में प्याज उगाना शुरू करें और सस्ता बेचें।
— लगभग आशुतोष(अधिवक्ता) (@Rahul0427111) November 29, 2019
अगर आप चिदंबरम साहब से रिक्वेस्ट करें जिस तरह उन्होंने 10 करोड़ की गोभी अपने बालकनी में उगा ली थी
वैसे ही प्याज भी उगा ले तो देश का भला हो जाएगा।— Himanshupandey🇮🇳 (@Himansh89839265) November 29, 2019
🍏 सेब 🍏 है न….. बहुत सस्ती खाओ
कुछ दिन प्याज भूल जाओ
वैसे हम तो प्याज और लसन भी नही खाते
🌝🌝🌝— POONAM SINGH 🇮🇳 (@PoonamRathore25) November 29, 2019
प्याज अनार के दाम मिल रहा हैं।
टमाटर सेब के दाम मिल रहा हैं।
लहसुन काजू के दाम मिल रहा हैं।
विकास तो दिख रहा हैं भाजपा के राज में।
बीजेपी हटाओ देश बचाओ,
बीजेपी हटाओ, मेहंगाई हटाओ,
मेहंगाई का दुसरा नाम बीजेपी पार्टी,— सतपाल सिंह(सतु सिंह)🇮🇳 (@GSatusingh) November 29, 2019
प्याज अनार के दाम मिल रहा हैं।
टमाटर सेब के दाम मिल रहा हैं।
लहसुन काजू के दाम मिल रहा हैं।
विकास तो दिख रहा हैं भाजपा के राज में।— sarika singh (@sarikas61320723) November 29, 2019