हाल में देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक अनोखा बयान देते हुए कहा कि OLA-UBER टैक्सी सर्विस ने ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में मंदी बढ़ाई है. उनका कहना साफ है कि लोग OLA-UBER टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं इसलिए गाड़ी नहीं खरीदते. यानि मंदी की वजह आर्थिक कमजोरी नहीं बल्कि ओला-उबर है. उन्होंने ये बयान मोदी 2.0 सरकार के 100 दिन पूरे होने पर दिया था. उनका ये बयान आज सोशल मीडिया पर दिनभर छाया रहा.
वित्तमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक ट्वीट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि माननीय वित्तमंत्रीजी ने चुनावों से पहले बोला था कि ओला-उबर ने रोजगार बढ़ाए हैं. अब बोला जा रहा है कि इनकी की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई. आखिर भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी कंफूज़ क्यों है?
चुनाव के पहले बोला गया कि Ola-Uber ने रोजगार बढ़ाए हैं। अब बोला जा रहा है कि Ola-Uber की वजह से आटो सेक्टर में मंदी आ गई है।
भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी confused क्यों है?#BjpBadForBusiness https://t.co/MlxaC9Djoy
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 12, 2019
इसके बाद उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट और शेयर आने शुरू हो गए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में एक यूजर का कमेंट रहा जिसने कहा, ‘अगर OLA-UBER की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी है तो क्या OYO रूम और FAB hotel की वजह से रियल estate में मंदी हैं निर्मला सीतारमनजी?’
प्रियंका जी
अगर OLA और Uber की वजह से Auto sector में मंदी है तो क्या OYO रूम और FAB hotel की वजह से रियल estate में मंदी हैं? निर्मलासीतारमन जी.? वाह मोदी जी वाह कैसे कैसे मंत्री बनाये है आपने— Surendra Rajput (@ssrajputINC) September 12, 2019
अन्य यूजर्स ने भी अलग—अलग कमेंट करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस बेतुके बयान का जवाब दिया है. ‘सतपाल सिंह’ नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक फोटो डालकर मोदी सरकार को ट्रोल किया है. उसमें बेरोजगारों को ‘वंदे मातरम’ और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने की सलाह दी गयी है जिससे नौकरी न होने का ख्याल तक दिमाग में नहीं आएगा.
— सतपाल सिंह(सतु सिंह) (@GSatusingh) September 12, 2019
इसके अलावा भी कई सारे यूजर्स ने अपने अपने तरीकों से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ट्रोल किया. आइए देखते हैं…
Economist to mam Sitaram after listening her theory 🤣 pic.twitter.com/81rRLUkoQv
— ডাক্তার বাবু |डाक्टर बाबू |Doctor Babu|طبيب بابو🌈 (@dr_abhi_voice) September 12, 2019
भाजपा के अनिर्मल वितमंत्री का मानना है कि अपना लक्ष्य पाने का मतलब है कुछ भी ग़लत बात करके लोगों को भटका दे, और असली मुद्दे से सभी को गुमराह कर दे। महज़ बकवास करने से देश पर आयी “ आर्थिक- मंदी” दूर नहीं होगी क्यूँकि इस परिस्थिति के लिए ख़ुद गँवार मोदी ज़िम्मेदार है ये तो चमची है। pic.twitter.com/vN5jCh1hk9
— Kinju_inc (@IncKinju) September 12, 2019
दरअसल सीतारमण जी हम लोगों को ये बताना चाह रही थी, कि देश की अर्थव्यवस्था पर ऐसा OLA गिरा है, कि
देश सालों UBER नहीं पाएगा
समझे😝😝— Arjun Verma 1️⃣0️⃣0️⃣% follow back 5k.. (@ArjunVerma01) September 12, 2019
‘टैक्सी बदनाम हुई , मंदी तेरे लिए’
टाइप का मामला होता जा रहा है .. मारुति उद्योग के कर्ता-धर्ता कह रहे हैं ओला-उबर मंदी की वजह नहीं . कई इकोनॉमिस्ट कह रहे हैं ये वजह नहीं ..लेकिन ठीकरा तो ओला -उबर पर फोड़ दिया गया है ..— Dr M,S Sheikh, (Dehli) (@m_dehli) September 12, 2019
#मैगीजी👺 के “मन की बात” को actually जनता पकड़ ही नही पायी है अब तक ..😜
दिल में दबी “आग🔥” को अब #पीएम😎 बनने के बाद बुझाने का मौक़ा अब जा कर मिला है।
👻😱 pic.twitter.com/JF0lTt1tvk— Roshan Bhardwaj..🇮🇳 (@RoshanSonmi) September 12, 2019
हमें तो Ola-Uber ने लूटा GDP में कहां दम था: Masoom Bhakt.
😉😀 pic.twitter.com/cZNXMrIzhf— Tapan Sharma (@Tapan_999) September 12, 2019
ओला और ऊबर सेवा सिर्फ कुछ बडे शहरों में है । तो फिर महाराष्ट्र के बाकी शहरों में भी बिक्री गिरावट क्यों है ?
— Siddharths (@Siddhar81068219) September 12, 2019