राजस्थान में विभिन्न परीक्षाओं के पेपरलीक मामलों को लेकर विधानसभा में बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा- इस सरकार में एक के बाद एक 18 पेपर हो चुके है लीक, न जाने कितने गरीब युवा आत्महत्या करने को है मजबूर, प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि संवैधानिक संस्था और सरकार के नामजद लोगों के नाम पेपरलीक में आ रहे हैं सामने, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने गोपाल केसावत और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा का नाम लेते हुए कहा- राजस्थान में नौकरियां बिक रही है साढ़े 18 लाख में, सरकार हमारी तो नहीं मान रही, लेकिन सचिन पायलट की तो मानें, जिन्होंने युवाओं के पांव के छालों की कसम खाकर कहा था कि आरपीएससी होनी चाहिए भंग