नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने SI भर्ती को लेकर एक बार फिर भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, SI भर्ती मामले में सोमवार को सरकार की ओर से प्रार्थना पत्र पेश करने के बाद अब हाईकोर्ट में 1 जुलाई को होगी सुनवाई, इसके साथ ही बेनीवाल ने SI भर्ती को लेकर कहा कि SI भर्ती रद्द नहीं की तो पूरे प्रदेश में करेंगे आंदोलन, वही कोर्ट के इस फैसले पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- पूर्व में दो बार जब कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार तब युवाओं को उम्मीद जगी कि अब सरकार नहीं सुन रही है तो न्यायालय हमारी सुनेगा, मगर आज सरकार ने कोर्ट के समक्ष समय मांगने के लिए याचना की और कोर्ट ने एक जुलाई तारीख दी , बेनीवाल ने आगा कहा- कोर्ट पर हमे पूरा भरोसा है और कल की रैली नहीं तो आज सरकार कोर्ट में भर्ती को यथावत रखने की बात के देती मगर रैली से सरकार घबरा गई, रैली में युवाओं के आक्रोश से भजन सरकार का तंत्र घबरा गया, सांसद ने कहा- एक जुलाई आगामी तारीख एसआई भर्ती को लेकर उच्च न्यायालय में है, सरकार को उससे पहले ही निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि कल तो शांतिपूर्वक हम रैली करके चले गए लेकिन आगे जब भी रैली करेंगे तब सरकार को हमसे भिड़ने में पसीना आएगा, क्योंकि कल तो हमने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आए अफसरों से मुलाकात की मगर अगली बार सरकार का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं आ पाएगा, इतना ही नहीं सांसद बेनीवाल ने जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करने की बात कही, मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा- इस मामले को लेकर आगामी एक दो दिन में प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात करूंगा वहीं जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी इस मामले को लेकर व्यक्तिगत करूंगा मुलाकात