दिसंबर तक कोटपूतली को नहीं किया गया जिला घोषित तो जनवरी में दे दूंगा इस्तीफा, करता रहूंगा सेवा- यादव

राजेंद्र यादव का बड़ा बयान
राजेंद्र यादव का बड़ा बयान

Breaking News: चुनावी साल में प्रवेश करने जा रही गहलोत सरकार की किसी न किसी बहाने बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, अब पार्टी विधायकों एवं मंत्रियों की मांगें चेतावनी के रूप में आने लगी हैं सामने, प्रदेश में नए जिले बनाने की गहलोत सरकार की योजना अब बनती जा रही है खुद के गले की फांस, सरकार के कई मंत्री-विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र को जिला बनवाने के लिए खोल दिया है मोर्चा, इसी कड़ी में कोटपूतली को जिला बनाने को लेकर स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी, सोमवार देर रात राजेंद्र यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा- ‘दिसंबर तक अगर कोटपूतली को नहीं किया गया जिला घोषित, तो पहली जनवरी को ही मैं मंत्री और विधायक पद से दे दूंगा इस्तीफा, लेकिन कांग्रेस के लिए करता रहूंगा काम,’ राजेंद्र यादव के इत्तर बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पहले से ही कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत पिछले नौ महीनों से घूम रहे हैं नंगे पैर, तो वहीं, नीमकाथाना को जिला बनाने की चल रही सुर्खियों से जहां स्थानीय विधायक सुरेश मोदी हैं खुश हैं तो उदयपुरवाटी विधायक एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इसका कर चुके हैं विरोध, ऐसे में चुनाव से पहले पार्टी विधायकों एवं मंत्रियों की इन मांगों को पूरा करना है सरकार के लिए बनी सबसे बड़ी चुनौती

Google search engine