मैदान में आजा जसवंत यादव बेहोश नहीं किया तो राजनीति छोड़ दूंगा, फर्जी साधु है बालकनाथ- बलजीत यादव: अलवर के बहरोड़ की सियासत में शुरू हुई जबरदस्त जुबानी जंग, विधायक बलजीत यादव ने भाजपा के पूर्व मंत्री जसवंत यादव को दी खुली चुनौती, कहा- ‘ वे ग्राउंड में आकर ताकत आजमा लें बेहोश नहीं कर दिया तो राजनीति छोड़ दूंगा,’ वहीं सांसद बालकनाथ को लेकर बोले बलजीत यादव- बालकनाथ खुद को योगी कहते हैं, मैं सबके बीच में कहता हूं, हम दोनों बहरोड़ के ग्राउंड पर लगाएंगे दौड़, पता लग जाएगा कौन फर्जी है और कौन है योगी, दौड़ में पीछे नहीं हटूंगा बल्कि सांसद को चक्कर खिला दूंगा,’ बालकनाथ को संबोधित करते हुए बोले बलजीत यादव- ‘महाराजजी सन्यासी वो बनता है जिसका जीवन जनता के लिए होता है, आप तो भगवा वस्त्र में फर्जी साधु हैं,’ हाल ही में जसवंत यादव ने दी थी बलजीत को चुनौती, जसवंत ने कहा था- ‘लाठी से लड़कर ताकत आजमाने लें बलजीत,’ वहीं सांसद बालकनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान बहरोड़ एसएचओ को दी थी चेतावनी, कहा था- ‘ज्यादा विधायक के चमचे बनकर काम मत करो,’ आज बलजीत यादव ने दोनों को दिया इस तरह जवाब

Img 20201222 Wa0202
Img 20201222 Wa0202

Leave a Reply