टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट आज रहे अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, इस दौरान पीलूपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत को पायलट ने किया संबोधित, वही महापंचायत और गुर्जर आरक्षण को लेकर सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, कहा- संविधान में जो राहत लोगों की दी गई है उस पर अमल नहीं होगा तो, जनता को उसका जवाब मांगने का है अधिकार, जो एग्रीमेंट है, गजट नोटिफिकेशन है उसकी पालना नहीं होती है, यह तो भारत सरकार को भी देखना चाहिए, कि निजी क्षेत्र में दलित, आदिवासी ऐसे वर्गों के बच्चों को एडमिशन, उसको लेकर भी पूरी तरह काम नहीं कर पा रहे, सरकारों को यह देखना चाहिए कि जो कमिटमेंट किए वो धरातल पर कितने उतरे