पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और वहां हेमंत सोरेन सरकार बनने जा रही है. नतीजे आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने झारखंड की जामताड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिरेंद्र मंडल के समर्थन में रैली की थी.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी गोडय, जामताड़ा, झारखंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं… https://t.co/Rix6ABKDvf
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 16, 2019
यहां उन्होंने (Yogi Adityanath) कहा, ‘कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं बनाएगा ना. इसके लिए बिरेंद्र मंडल को आना चाहिए जिससे वे एक एक शिला लेकर आपके सब के साथ अयोध्या पहुंच सके’. अब हुआ कुछ यूं कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने 37 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स योगीजी को आड़े हाथ ले रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने तो योगी बाबा को ढोगी बाबा तक कहा है.
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री ने कहा- NRC लाएंगे, पीएम ने कहा- नहीं ला रहे… किसकी बात मानें
प्रतिष्ठा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘ढोंगी बाबा.. इरफान अंसारी हजारों वोटों से जीता है. हर जगह हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की राजनीति नहीं चलती. कुछ काम करिए’ (Yogi Adityanath)
ढोंगी बाबा इरफान अंसारी हजारों वोटों से जीता है, हर जगह हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की राजनीति नहीं चलती ,कुछ काम करिए..🙄@myogiadityanath pic.twitter.com/Xrg95vrYDb
— Pratistha (@i_Pratistha) December 24, 2019
एक यूजर ने लिखा कि जामताड़ा के लोग बड़े ही कठोर दिल के है. देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) के बातों में भी नहीं फंसे.
जामताड़ा के लोग बड़े ही कठोर दिल के है।
भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के बातों में भी नहीं फंसे।
वैसे अब योगी जी को सामने आकर लोगों को बताना चाहिए कि उनके ना चाहते हुए भी अगर कोई इरफान अंसारी नाम का विधायक जीत जाता है तो राम मंदिर को बनने में कितना समय और लगेगा? pic.twitter.com/26mqs8mhPl— Raushan Kumar Singh (@ImRaushan10) December 24, 2019
हसन नाम के यूजर ने पोस्ट किया, ‘योगीजी लोग जागरूक हो चुके हैं. अब वो आपकी हिन्दू मुस्लिम राजनीति में नहीं फसेंगे. लोगों को रोजगार, अच्छी एजुकेशन, बेहतर हेल्थ सेवाएं चाहिए’.
इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल को 38,741 वोट से पराजित कर दिया।
योगी जी लोग जागरूक हो चुके हैं,अब वो आपकी हिन्दू मुस्लिम राजनीति में नहीं फसेंगे,लोगो को रोजगार,अच्छी एजुकेशन बेहतर हेल्थ सेवाये चाहिए…. pic.twitter.com/7eoej9EXTO— Saidul Hasan (@Saidulkhan0786) December 23, 2019
एक यूजर ने तो यूपी सीएम को तंज कसते हुए कहा है कि योगीजी, कहीं आपको ठंड तो नहीं लग रही.
इरफान अंसारी ने 38741 वोटो के अंतर से जीत हासिल की। योगी जी ठंड तो नही लग रही ?? @myogiadityanath pic.twitter.com/oKkHl4ddtN
— Joshi JI (@JoshiJi_) December 23, 2019
वहीं एक यूजर ने कहा कि जनता जुमलों को अच्छी तरह समझ चुकी है.
अब बताईये इरफ़ान अन्सारी तो 38000 वोटों से जीत गए तो क्या अब राम मन्दिर नहीं बनेगा
बनेगा उनके जितने हारने से मंदिर बनने पर कोई फर्क़ नहीं पड़ने वाला था फिर भी
फिर भी योगी जी ने ऐसा बयान दिया और ध्रुवीकरण की कोशिश की अच्छा हुआ की लोग इनकी बातो में नहीं आये #JharkhandResults pic.twitter.com/dMlrVsd1BY— Eklakh Ansari (@aklakh_ansari) December 24, 2019
रक्षा गौरी नाम की यूजर ने पोस्ट किया, ‘जनता को राम मंदिर नहीं, रोज़गार चाहिए. राम मंदिर आप नहीं सुप्रीम कोर्ट बनवा रहा है’.
योगी जी
इरफ़ान अंसारी 35000 हज़ार वोट से जीत गये हैं.
जनता को राम मंदिर नहीं,रोज़गार चाहिए.और राम मंदिर आप नहीं सुप्रीम कोर्ट बनवा रहा है.इरफ़ान अंसारी के रहते बनेगा.कोई दिक़्क़त! pic.twitter.com/muhkrvZ7LM— Rashka Gauri (@Rashkagauri) December 24, 2019