whatsapp image 2024 05 25 at 14.53.34
whatsapp image 2024 05 25 at 14.53.34

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रहे बिहार के चुनावी दौरे पर, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाटलिपुत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर साधा जोरदार निशाना, कहा- मैं बिहार को देता हूं गारंटी, एसटी, एससी और ओबीसी के परिवारों को देता हूं, अतिपिछड़े परिवारों को देता हूं गारंटी, जब तक मोदी जिंदा है मैं एससी, एसटी, ओबीसी और अतिपिछड़ों के हकों को नहीं दूंगा छीनने, यह मोदी की गारंटी है, मोदी के लिए संविधान है सर्वोपरि, मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना है सर्वोपरि, इंडिया गठबंधन को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें, मैं एसटी, एससी, ओबीसी आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा, जब तक जान है लड़ता रहूंगा

Leave a Reply