owaisi on PM modi
owaisi on PM modi

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला, ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी के बजरंग बली वाले नारे पर पलटवार करते हुए कहा-अगर वो तकबीर का नारा उठाएं तो ठीक रहेगा, कांग्रेस और बीजेपी में खुद को बड़ा हिंदू साबित करने की मची है होड़, असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि यह कौन सी धर्मनिरपक्षेता है? देश के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि जब आप वोट डालें तो जय बजरंग बली का नारा लगाकर डालें वोट, कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे और अधिक बनाएंगे हनुमान मंदिर, आगे ओवैसी ने बड़ा बयान देते हुए कहा- अगर मैं आज खड़े होकर तकरीर में बोलूं कि कर्नाटक के मजलूमों 10 मई को जब वोट डालो तो अल्लाह हू अकबर बोलकर डालना वोट, तो मीडिया मुझे करेगी बदनाम

Leave a Reply