madan dilawar vs govind singh dotasara
madan dilawar vs govind singh dotasara

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दिया जवाब, दोनों दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ट्विटर युद्ध, आज पीसीसी चीफ डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार और मदन दिलावर पर साधा था निशाना, एक्स पर डोटासरा ने कहा- समग्र शिक्षा के अंर्तगत करीब 1382 पदों के लिए के 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए लेकिन 3 महीने के बाद भी नहीं हुआ परिणाम जारी, क्योंकि पर्ची सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोककर बैठे हैं, ताकि वो अपने चहेतों और RSS के लोगों को इन पदों पर बैठाकर शिक्षा का बेड़ागर्क कर सकें, क्या मुख्यमंत्री जी… भ्रष्टाचार का अड्डा बनते शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेंगे? इसके बाद अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा को दिया जवाब, दिलावर ने कहा- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे…, शिक्षा विभाग का बेड़ागर्क करने वाले डोटासरा अब हम पर उठा रहे हैं उंगली, मेरी उनको सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें, समग्र शिक्षा में अपने प्यादों को लगाकर क्या क्या खेल खेलेगए? खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे, दिलावर ने आगे कहा-अब इनके प्यादों की छंटनी का नबर आया तो तिलमिला रहे है, तुम्हारे द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने में समय तो लगेगा, पर में साफ करके रहूंगा, खूब चिल्लाओ, RSS से कांग्रेस वाले क्या तुलना करेंगे? RSS के स्वयंसेवक तो देश चला रहे है, और तुम्हारी कांग्रेस से ज्यादा अच्छे से चला रहे है, दिलावर ने आगे कहा- भ्रष्टाचार की बात तो डोटासरा और उनकी कांग्रेस ना करे तो ही अच्छा है, सारा देश लूट कर खाने वाले और भर्ती परीक्षाओं के पेपर चोर हम पर उंगली उठाने की हिम्मत कर रहे है, मेरी उनको सलाह है कि जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते है

Leave a Reply