‘कार्यकर्ता की गाड़ी पकड़ी तो मेरा जूता बात करेगा’ धीरज गुर्जर ने दी राजस्थान पुलिस को धमकी!

Dheeraj Gurjar
Dheeraj Gurjar

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एक बार फिर आए सुर्ख़ियों में, धीरज गुर्जर ने राजस्थान पुलिस को दी धमकी, उन्होंने भीलवाड़ा में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए दी पुलिस को धमकी, धीरज गुर्जर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डाले, मैं चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा, उन्होंने अपने बयान में आगे कहा- यह कोटडी पारोलीं और आसपास के थानेदार कहते हैं कि मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है उसको थाने में कर दो बंद, मैं उनको चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे करेगा बात, यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद मैं अभी तक ठंडा नहीं हुआ हूं, उनको एक बात कह दूं कि धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम लिया है पीछे, अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा इस बात को रखना ध्यान में

Google search engine

Leave a Reply