यूपी में कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, पूजा पाल ने पति राजू पाल की हत्या की तर्ज पर खुद की हत्या की साजिश का भी लगाया आरोप, अखिलेश यादव को भेजे पत्र में उन्होंने लगाए कई गंभीर आरोप, कुछ दिन पहले पूजा पाल ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी, इसके बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, वही अब पूजा पाल ने चिट्ठी में अपनी हत्या की आशंका जताई, उन्होंने साफ कहा है कि यदि मेरी हत्या होती है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे, उन्होंने कहा- उन्होंने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया, उनके पति की हत्या के दोषियों को सजा मिल चुकी है, मैंने अपना वास्तविक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गई है, अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा, पत्र के अंतिम हिस्से में पूजा पाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा- अखिलेश यादव ने उन्हें बीच रास्ते में अपमानित करके छोड़ दिया है, इस कारण समाजवादी पार्टी के अपराधी समर्थकों का मनोबल काफी बढ़ गया है और ठीक वैसे ही जैसे उनके पति की हत्या हुई थी, वैसे ही उनकी हत्या भी हो सकती है





























