पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू और सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द पर साधा जमकर निशाना, दरअसल पहले नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सीएम मान को बताया था केसरी शहीदों की पकड़ी पर विवाह का सेहरा सजाने वाला, अब इस पर सीएम मान ने किया जोरदार पलटवार, कहा- नवजोत सिंह सिद्धू कहता है कि भगवंत मान ने कर ली दो शादी, लेकिन सिद्धू के पिता ने भी की थी दो शादी, अगर वो दूसरी शादी नहीं करते तो सिद्धू पैदा ही नहीं होते, इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द पर निशाना साधते हुए कहा- उनकी भी हुई हैं दो शादियां, एक शादी तो उन्होंने कर ली थी अपनी स्टेनो से