sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कल आने वाले जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले दिया बड़ा बयान, टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए बोले पायलट- कल दो राज्यों की होगी मतगणना अच्छे बहुमत के साथ हरियाणा में हम बनाने जा रहे अपनी सरकार, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में कई तरह की कोशिशें की है, सियासी चाले चली है, लेकिन वहां भी हमारे अलाइंस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत, कुछ पर्दे के पिछे, कुछ पर्दे के सामने बहुत सारे सियासी खेल खेले गए लेकिन वहां के लोगों ने 10 साल बाद चुनावों में कांग्रेस अलाइंस को देंगे बहुमत, जम्मू और कश्मीर दोनों जगह के लोग कांग्रेस अलाइंस को देंगे बहुमत, पायलट ने अपने बयान में आगे कहा- दोनों राज्यों के चुनाव बदलाव के चुनाव है, हम दोनों राज्यों में बनाएंगे अपनी सरकार, जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल की मदद से ही केंद्र और भाजपा अपनी सरकार चला रहे थे, लोगों ने बदलाव को वोट दिया, 80 फीसदी मतदान हुआ है, मतदान का प्रसंटेज हाई हुआ है,मुझे लगता है कि दोनों स्टेट में हम सरकार बनाएंगे, वही इसके साथ ही सचिन पायलट ने दोनों राज्यों में नेतृत्व को लेकर दिया बड़ा बयान, पायलट ने कहा- कौन नेतृत्व करेगा, हमारी पार्टी में इसकी एक प्रक्रिया है, विधायक दल की बैठक होती है, दिल्ली से आब्जर्वर जाते है, अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देते है,फिर केंद्रीय नेतृत्व विधायकों की सलाह के बाद फैसला लेता है, फिर निर्णय होता है कि कौन विधायक दल का नेता?

Leave a Reply