लाल डायरी और राजेंद्र गुढ़ा को लेकर राजस्थान में सियासी बयानबाजी लगातार होती जा रही है तेज, राजेंद्र गुढ़ा सीएम गहलोत पर लगातार साध रहे है निशाना, वहीं कल बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर पहुंची थी जोधपुर पुलिस, हालांकि उस वक्त गुढ़ा थे अपने निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी में, अब गुढ़ा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए दिया है बड़ा बयान, गुढ़ा ने कहा- अशोक गहलोत को पहचानने में मुझसे हुई है भूल, जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सड़क जाम करने के एक मामले में मुझे भिजवाया था जेल, उसी तरह अब अशोक गहलोत भी मुझे मुकदमों में फंसा कर भेजना चाहते हैं जेल, मैं तो जेल जाकर पहले भी खड़ा हो गया और इस बार फिर हो जाऊंगा खड़ा, लेकिन जिस तरह से वसुंधरा राजे के ‘समाचार समाप्त’ हुए, उसी तरह से अशोक गहलोत के भी हो जाएंगे ‘समाचार समाप्त’ राजस्थान में लोग कहेंगे कि अशोक गहलोत भी कोई थे, अशोक गहलोत अपना पूरा टाइम तो लगा देते हैं कुर्सी बचाने में, गृह मंत्रालय है मुख्यमंत्री के पास, उनके पास महिलाओं के लिए नहीं है समय, वो ही गृहमंत्री हैं, वो ही वित्तमंत्री हैं और वो ही मुख्यमंत्री हैं, तो सारे काम जब एक ही व्यक्ति करेगा तो काम कैसे होंगे, दरअसल गुढ़ा ने जयपुर में की प्रेस वार्ता में पहले ही बोल दिया था कि मुझे कभी भी पुलिस कर सकती है गिरफ्तार, मेरे ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं झूठे मुकदमे, इसके साथ ही गुढ़ा ने कहा था, अगर मुझे डाला गया जेल में तो गहलोत सरकार के समाचार हो जाएंगे समाप्त