प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सरकार व डॉक्टर्स के बीच चल रहे गतिरोध पर बोले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कहा- डॉक्टर्स को अगर लगता है कि राइट टू हेल्थ बिल में उनके हित की नहीं है बात, वह समस्या बदली जानी चाहिए, तो सरकार उसे बदलने के लिए बैठी है तैयार, प्रदेश की जनता के हित में सरकार व डॉक्टर्स के बीच गतिरोध टूटेगा तो प्रदेशवासियों की हो सकेगी सुरक्षा, डॉक्टर्स व सरकार के बीच इतना बड़ा टकराव हम नहीं चाहते, सरकार का दिल होता है बहुत बड़ा, सरकार नहीं लड़ती है कभी प्रतिष्ठा की लड़ाई, राइट टू हेल्थ बिल लाया गया है जनता के लिए, ऐसे में इतना बड़ा टकराव हो गया है की हॉस्पिटल बंद है, आम जनता को हो रही है परेशानी, इसके लिए मैं खुद करूंगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात, हम सरकार व डॉक्टर्स के बीच बात करके तोड़ेंगे गतिरोध, चार कदम भी पीछे हटाने पड़े तो सरकार हटाएगी, इस हड़ताल को तोड़ना है हमारी जिम्मेदारी, हम चाहते हैं टूटे हड़ताल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद आगे से डॉक्टर्स से कर चुके हैं रिक्वेस्ट, मैं भी डॉक्टर्स से करूंगा रिक्वेस्ट की उनकी मांगों के लिए सरकार से बातचीत करके समाधान करने के लिए आना चाहिए आगे, सरकार भी आगे बढ़ने के लिए है तैयार, राइट टू हेल्थ बिल जिस दिन आया सभी पक्षों ने सदन में किया इसका समर्थन, राइट टू हेल्थ बिल में डॉक्टर्स की अगर है कोई मांगे तो बताएं, कैसे हो सकता है ठीक, उसे कर देंगे ठीक, डॉक्टर्स की मांगों को शामिल कर लेंगे राइट टू हेल्थ बिल में, डॉक्टर्स को अगर लगता है कि उनके हित की बात नहीं है इस बिल में, वह समस्या बदली जानी चाहिए तो हम उसे बदलने के लिए बैठे है तैयार