‘उनके समय भी कांग्रेस मजबूत नहीं होती तो…’ -पायलट की तारीफ करते हुए डोटासरा ने दिया बड़ा बयान

govind singh dotasara on sachin pilot
govind singh dotasara on sachin pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में की प्रेस वार्ता, इस दौरान डोटासरा ने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर दिया बड़ा बयान, राजस्थान में कांग्रेस एकजुट, यहां कोई गुटबाजी नहीं, डोटासरा ने पायलट पर गहलोत के मोहबत वाले बयान पर कहा- अशोक गहलोत 73 साल के हैं, तीन बार के सीएम हैं, उनके बयान का खंडन नहीं हो सकता, जो गहलोत ने कहा वह सोच समझकर कहा, वही डोटासरा ने सचिन पायलट कि तारीफ करते हुए यह भी कहा कि सचिन पायलट के समय भी कांग्रेस का संगठन मजबूत था, अगर उनके समय कांग्रेस मजबूत नहीं होती तो हम सत्ता में नहीं आते

Google search engine