बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के लिए ‘बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी’ (Subramanian Swamy) बनते जा रहे शशि थरूर जमकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. तिरुवनंतपुरम (केरल) से लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ कर कांग्रेस (Congress) के नेताओं के निशाने पर आ चुके हैं. अब उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाया. थरूर ने कांग्रेस की ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ पर धावा बोलते हुए इसे पार्टी के लिए संकट बताया.
उन्होंने कहा , ‘कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह धर्मनिपेक्षता की रक्षा करे. खासकर उन हिंदी भाषी क्षेत्रों में, जहां उसके पास बहुमत नहीं है. अगर कांग्रेस चुनाव में लाभ पाने के लिए ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की राह अपनाती है तो यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है. अगर पार्टी इसी रास्ते पर आगे बढ़ी तो जीरो हो जाएगी.’
यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे रंग बदल रहे हैं केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर
इतना कहकर कांग्रेस सांसद ने अपनी पार्टी और उसकी नीतियों पर सीधे-सीधे सवालिया निशान लगाते हुए ये भी बता दिया कि उनकी पार्टी सचमुच ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की राह पर चल रही है. शशि यहीं नहीं थमे. आगे तंज मारते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस में महज इसलिए नहीं आया क्योंकि यहां मुझे जिंदगीभर के लिए अच्छा करियर बनाना था. मैं यहां इसलिए आया क्योंकि मुझे यकीन था कि पार्टी देश के विकास की सोच आगे बढ़ाएगी. महज वोटों के लिए हम विचारों से समझौता नहीं कर सकते.’
कांग्रेस नेता शशि थरूर भारत सरकार की नीति का समर्थन करते हुए पाकिस्तान पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान को किसी मंच पर भारत के आंतरिक मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का अधिकार है? कांग्रेस विपक्ष में होने के नाते सरकार की आलोचना कर सकती है लेकिन देश से बाहर हम एक हैं और पाक को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) में उठाने की बात कही है लेकिन पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्तिस्तान और पीओके (PoK) का स्टेटस ही बदल दिया. आखिर उन्हें इसमें छेड़छाड़ करने का अधिकार किसने दिया.