नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर साधा जोरदार निशाना, हनुमान बेनीवाल ने सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने पर साधा बीजेपी पर निशाना, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- अगर बीजेपी को इतना ही राहुल गांधी की जाति जाननी है तो बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना करवा लें, बेनीवाल ने आगे कहा- अनुराग ठाकुर ने जिस तरह राहुल गांधी की जाति पूछ कर उनका मजाक उड़ाया, यहाँ किसी को कोई नहीं राइट और हम सब भारतीय एक है, प्रधानमंत्री खुद यह बात कहते है कि हम सरे लोग जो हिंदुस्तान में रह रहे है एक है, जब हम नॉमिनेशन भरते है और जब हर चीज में हमे लिखनी पड़ती है जाती सबको पता है किसकी जाति क्या है, वो भी किस तरह कि बात सदन में करना और फिर प्रधानमंत्री उस बात को कर रहे है ट्वीट, इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री ने या तो ध्यान नहीं दिया या सुना नहीं, बेनीवाल ने आगे कहा- अगर बीजेपी को इतना ही राहुल गांधी की जाति जाननी है तो बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना करवा लें