विवादास्पद नेता और श्री राम सेना के प्रमोद मुथालिक ने एक बार फिर दिया बड़ा विवादित बयान, कर्नाटक चुनाव को लेकर मुथालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए भाजपा नेताओं पर साधा निशाना, कारवार में लोगों को संबोधित करते हुए मुथालिक ने कहा कि अगर वे डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी नेताओं को पीटो चप्पलों से, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुथालिक ने कहा- ‘वे नालायक हैं। वे बेकार लोग हैं जो लेते हैं पीएम मोदी का नाम, वे नहीं समझेंगे अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को’ इस तरह हिंदू सेना प्रमुख ने भाजपा नेताओं को मोदी के नाम और तस्वीर का उपयोग किए बिना मतदाताओं से वोट मांगने की दी है चुनौती, मुथालिक ने कहा- इस बार बिना मोदी का नाम लिए मांगो वोट, पैम्फलेट और बैनर पर भी नहीं होनी चाहिए मोदी की तस्वीर, मतदाताओं को बताओ कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है, अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कीजिए कोशिश’ मुथालिक ने आगे कहा- लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे, पीएम मोदी के नाम का उपयोग किए बिना नहीं मांगेंगे वोट, वे फिर से आपके दरवाजे पर आएंगे और आपसे कहेंगे कि आप अपना वोट मोदी को दें, अगर वे मोदी का नाम लेते हैं तो उन्हें मारें चप्पलों से” बीती 23 जनवरी को प्रमोद मुथालिक ने करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में की थी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, इससे पहले मुथालिक ने यह भी दावा किया था कि उन्हें कुछ बीजेपी नेताओं का है समर्थन हासिल, बीजेपी नेताओं ने ही चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश भी की है, उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे हटने से भी कर दिया है इनकार