नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में हुए शामिल, वही इस दौरान सांसद बेनीवाल ने मीडिया से की बात, मुख्यमंत्री भजनलाल के खिलाफ षडयंत्र वाले मुद्दे पर सांसद बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, बेनीवाल के इस बयान के बाद गरमा सकती है प्रदेश की सियासत, सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत के मुख्यमंत्री के खिलाफ षडयंत्र वाले दावे पर कहा- अशोक गहलोत खुद ही रच रहे होंगे षडयंत्र, बिना गहलोत के भाजपा षड्यंत्र नहीं रच सकती, अगर मुख्यमंत्री भजनलाल को हटाने के लिए भाजपा के विधायक होते हैं तैयार, तो इसका मतलब गहलोत साहब से कोई बात हुई होगी, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- पहले वसुंधरा राजे ने गहलोत साहब को विधायक दिए थे, यह तो राजस्थान में होता आया है, कोई नई बात नहीं है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद कहते हैं कि कांग्रेस के नेता रात के अंधेरे में मिलते हैं उनसे, यह बड़े मगरमच्छ कौन है? यह कांग्रेस के नेता ही तो हैं, धीरे-धीरे सभी आ जाएंगे सामने, वही SI भर्ती परीक्षा को लेकर सांसद बेनीवाल ने कहा- अगर एक तारीख को फैसला पक्ष में नहीं आता है तो करेंगे दिल्ली कूच