IAS Tina Dabi Latest News – टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है. 2015 के एग्जाम में टीना डाबी ने आईएएस एग्जाम में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. यूपीएससी मे सिलेक्शन के बाद वह 2016 मे राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी नियुक्त हुई. टीना डाबी देश की चर्चित अधिकारियों में से एक है. राजस्थान कैडर की महिला अधिकारी बनने वाली टीना डाबी का जन्म स्थान मध्य प्रदेश है जबकि उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई है और वर्तमान मे उनकी कर्म भूमि राजस्थान है. फिलहाल टीना डाबी राजस्थान के बाड़मेर का जिला कलेक्टर के पद पर तैनात है. इस लेख में हम आपको आईएएस अधिकारी टीना डाबी की जीवनी (IAS Tina Dabi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
आईएएस टीना डाबी की जीवनी (IAS Tina Dabi Biography in Hindi)
पूरा नाम | आईएएस टीना डाबी |
उम्र | 31 साल |
जन्म तारीख | 9 नवंबर 1993 |
जन्म स्थान | भोपाल |
शिक्षा | राजनीतिक विज्ञान मे स्नातक |
कॉलेज | लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्याल |
वर्तमान पद | बाड़मेर जिला कलेक्टर |
व्यवसाय | आईएएस अधिकारी |
बैच | 2015 |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | जसवंत डाबी |
माता का नाम | हिमानी डाबी |
बहन का नाम | रिया डाबी (IAS अधिकारी) |
पति का नाम | प्रदीप गवांडे (IAS अधिकारी) |
बच्चे | एक बच्चा |
स्थाई पता | बाड़मेर |
वर्तमान पता | जयपुर |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
आईएएस टीना डाबी का जन्म और परिवार (IAS Tina Dabi Birth & Family)
टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर,1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. उनके पिता का नाम जसवंत डाबी है, जो BSNL मे जनरल मैनेजर के पद पर थे. आईएएस टीना डाबी की माँ का नाम हिमानी डाबी है और वो भारतीय इंजिनियरिंग सेवा मे अधिकारी हैं. टीना डाबी की छोटी बहन का नाम रिया डाबी है और वह भी IAS अधिकारी है. रिया डाबी ने 15वी रैंक हासिल की है. टीना डाबी हिंदू है.
आईएएस टीना डाबी की शिक्षा (IAS Tina Dabi Education)
टीना डाबी की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के कार्मेल स्कूल से हुई थी. बाद में जब इनका परिवार दिल्ली शिफ्ट कर गया तब आगे की उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई है. उन्होने 12वी तक की पढ़ाई सीबीएसई से पूरी की है. उन्होंने इतिहास और राजनीतिक विज्ञान मे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान मे स्नातक की डिग्री ली.
टीना डाबी का शुरूआती जीवन (IAS Tina Dabi Early Life)
टीना डाबी ने स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. तैयारी पूरी योजनाबद्ध तरीके से थी. इसके बाद 2015 की यूपीएससी की परीक्षा मे वह शामिल हुई और आश्चर्यजनक ढंग से वह अपने पहले ही प्रयास मे शीर्ष रैंक प्राप्त की. यूपीएससी मे सिलेक्शन के बाद वह 2016 मे राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी बन गई. बाद मे टीना डाबी ने 2017 में अजमेर में सहायक कलेक्टर के रूप में अपनी प्रशासनिक यात्रा शुरू की थी.
टीना डाबी का पहला विवाह बना था देश मे चर्चा का विषय
आईएएस एग्जाम मे टॉपर रहने वाली टीना डाबी हमेशा चर्चा में रही है चाहे उनके एग्जाम के परिणाम हो या फिर उनकी शादी. उनकी पहली शादी भी देश में चर्चा का विषय बना था. टीना डाबी ने अपने साथ पढ़ने वाले अतहर आमिर खान से वर्षों की डेटिंग के बाद विवाह कर लिया था. टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से 2018 में विवाह किया था.
देशभर में लोगों मे आक्रोश था क्योंकि यह लव जिहाद का मामला दिख रहा था. हालांकि बाद में टीना डाबी को भी इस बात का अहसास हुआ और शायद यही कारण से दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय ले लिया. दोनों के बीच 2021 मे तलाक हो गया.
टीना डाबी की दूसरी शादी
टीना डाबी की अप्रैल 2022 मे दूसरी शादी डॉ प्रदीप गवांडे से हुई है. वह भी एक आईएएस अधिकारी है और राजस्थान में ही पोस्टिंग है. वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान के चुरू जिला के कलेक्टर हैं.
9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में जन्मे प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है. वह डॉक्टर भी हैं. यूपीएससी एक्जाम क्वालीफाई करने से पहले वह एमबीबीएस की डिग्री पूरी की थी और वह एक डॉक्टर थे. टीना डाबी अब एक बच्चे की मां है.
टीना डाबी का आईएएस करियर (IAS Tina Dabi Career)
टीना डाबी देश की चर्चित महिला आईएएस अधिकारी रही है और यही कारण है कि उनकी पोस्टिंग व कार्य भी मीडिया की हेडलाइन बनती रही है. चूँकि डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है इसलिए वह राजस्थान में ही पोस्टिंग है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार मे वह जयपुर में रोजगार गारंटी योजना की आयुक्त के रूप में नियुक्त की गई थी. उससे पहले वह जैसलमेर की जिला कलेक्टर थी. वहां भी वह अपने कार्यो से चर्चा में रही थी. वर्तमान में राजस्थान सरकार ने उनका तबादला बाड़मेर कर दिया है और इस समय टीना डाबी बाड़मेर जिला का कलेक्टर है.
टीना डाबी के चर्चित कार्य
वर्ष 2023 में राजस्थान के जैसलमेर की डीएम रहते टीना डाबी ने पाकिस्तान से आए ‘हिंदू शरणार्थियों’ के अवैध घरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. हालांकि उन्हें बाद में दूसरे स्थान पर बसा दिया गया था मामला पूरी तरह से शांत हो गया था.
वर्तमान में बाड़मेर के डीएम रहते उन्होंने ‘नवों बाड़मेर’ अभियान का नेतृत्व किया. इस अभियान का उद्देश्य शहर की गलियों, सड़को को स्वच्छ रखना है. इस अभियान को जनता का भी सहयोग मिल रहा है.
इस लेख में हमने आपको आईएएस अधिकारी टीना डाबी की जीवनी (IAS Tina Dabi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.