Politalks.News/PunjabAssemblyElection. पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान साथ ही सियासी दिग्गजों के बीच वार पलटवार और भी तेज हो चला है. पंजाब (Punjab) में अगर मुख्य मुकाबले की बात की जाए तो वहां वो कांग्रेस और आप के बीच है. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पंजाब में अवैध रेत खनन को लेकर की गई कई कार्रवाई का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) के भतीजे का इस पुर मामले में नाम सामने आने और और उनके घर से मिले 4 करोड़ कैश को लेकर आम आदमी पार्टी सीएम चन्नी पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता कर AAP पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.
अवैध रेत खनन मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, ‘चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी हैं. ED को गड्डी गिनता देख पंजाब के लोग सदमे में हैं.’ केजरीवाल के इस बयान पर सीएम चन्नी ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: आप की ‘झूठी-सच्ची’ रायशुमारी में सिद्धू को कमतर दिखा केजरीवाल ने मारा पंच
चमकौर साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल को दूसरों की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाने की आदत रही है. पहले भी यह देखा जा चूका है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बीजपी नेताओं की छवि पर सवाल उठाये थे और बाद में उन्होंने कैसे नितिन गडकरी, दिवंगत अरुण जेटली और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी यह सबने देखा है. सीएम चन्नी ने आगे कहा कि ‘मैं अपनी पार्टी से आप नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं.’
पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘मैं ऐसा करने को मजबूर हूं. वह मुझे बेईमान बताते फिर रहे हैं और अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसका जिक्र किया है. अरविंद केजरीवाल ने अब अपनी लाइन क्रॉस कर दी है. केजरीवाल ने रिश्ता करवाने की बात कहकर मेरी बहन-बेटियों को भी बुरा कहा. केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाने के लिए मैंने पार्टी से परमिशन मांगी है. मैं केजरीवाल को माफी देकर नहीं छोड़ने वाला हूं.’ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर भी सीएम चन्नी ने स्पष्टीकरण दिया.
यह भी पढ़े: ‘वॉर क्राइम’ के आरोप में अमित शाह और नरवणे के खिलाफ लंदन में दर्ज हुई शिकायत, गिरफ्तारी की मांग
सीएम चन्नी ने कहा कि ‘ईडी ने रेड की और वहां से रुपए भी बरामद किए तो इसमें मेरा क्या कसूर है. पैसे किसी और से मिले लेकिन आम आदमी पार्टी के मुखिया मेरी फोटो नोटों के साथ लगाकर बदनाम किये जा रहा है. अगर मेरे घर से वो रुपए मिलते तो मैं जिम्मेदार था. मेरी इतनी गलती जरूर है कि रिश्तेदार के घर पर नजर नहीं रख सका. केजरीवाल का भतीजा भी 130 करोड़ रुपए समेत पकड़ा गया था. क्या उन्होंने तब खुद को बेईमान बताया था.’ वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान पर बिना नाम लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जबरदस्त निशाना साधा. सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘शराब छोड़कर कोई कैसे पंजाब के लिए भगत सिंह बन सकता है. कहा जा रहा है कि शराब छोड़कर बड़ी कुर्बानी कर दी. जिसने अपनी मां की कसम खाकर भी शराब नहीं छोड़ी, वह पंजाब को कैसे चलाएंगे?’
यहां आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. अवैध रेत खनन के सिलसिले में ED ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार समेत अन्य के ठिकानों पर रेड की थी. सूत्रों के अनुसार बुधवार को बताया कि चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली के घर और दूसरे ठिकानों से 4 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इस रेड में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के तहत ईडी ने यह छापमारी की है.