मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भाजपा नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव से पहले किया बड़ा एलान, यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, शिवराज सरकार में खेल मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया अपनी मां विजय राजे सिंधिया के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी, उन्होंने भावुक होते हुए कहा- वैसे तो मैंने चुनाव नहीं लड़ने का पहले ही ले लिया था फैसला, लेकिन आज जिस तरह से मेरे सामने मंदिर में मंत्रोचार हुआ, मेरा मन हो गया भावुक, मेरे अंदर निरंतर जो भावना है वह और अटल हो गई है, उन्होंने आगे कहा- अब मैं इस चुनाव को लड़ने वाली नहीं हूं, ये एक तरह से मेरा गुडबाय है, आपकी वजह से मां के पदचिन्हों में चलने की कोशिश थी, वो 25-30 साल हो गए पूरे, आप सब से प्रार्थना करती हूं कि, मेरे इस निर्णय में आप सब रहें मेरे साथ, यह था निर्णय कठिन, लेकिन अब मेरी हो चुकी है उम्र, नए लोगों के लिए आ गया है समय