BreakingNews: बिहार की सियासत में अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के मुखिया राकेश रंजन ने फिर दिया विवादित बयान, मधेपुरा में 4 दिन पहले चौकीदार गुरुदेव की बदमाशों ने गोली मरकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार के समर्थन में पहुंचे जाप प्रमुख पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पापु यादव कहते सुने जा रहे हैं कि- ‘चौकीदार के हत्यारे को गोली मारने वाले को मैं दूंगा एक लाख का इनाम,’ पप्पू यादव के इस बयान की सभी दलों ने की निंदा, बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने एक चैनल से बातचीत में कहा- ‘नीतीश सरकार चौकीदार के हत्यारे को दे पकड़कर सजा, साथ ही ले पप्पू यादव के बयान पर भी पुलिस ले ऐक्शन,’ वहीं जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा- ‘दोषियों पर हो सख्त से सख्त कार्रवाई है, मगर पप्पू यादव का बयान नहीं है स्वीकार योग्य’