8bebe341 35c2 40e2 a051 f83934a63406
8bebe341 35c2 40e2 a051 f83934a63406

जयपुर हेरिटेज के महापौर के पद से निलंबन के बाद बोली मुनेश गुर्जर, कहा- पूरे राजस्थान को पता है कि मुझे किया जा रहा है परेशान, पिछली बार मेरी बच्ची को भी किया गया प्रताड़ित, मैं लडूंगी, सत्य के साथ हूं, अगर ऐसा कुछ प्रकरण है तो प्रूफ हो जाएगा, मेरी कार्यशैली है बहुत कुशल, मेरे साइन से 500 पट्टे बांटे हैं, ऐसे में तुच्छ राजनीति का जल्द हो जाएगा खुलासा, जो रास्ते बनते हैं वो अपनाए जाएंगे, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमें फंसाया गया, लेकिन हमें कानून और ईश्वर पर पूरा भरोसा है, हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे थे पहले से ही, मैंने किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, दरअसल 2 दिन पहले मुनेश गुर्जर के घर पर पड़ा था एसीबी का छापा, इस दौरान मुनेश के पति सुशील गुर्जर व 2 दलालों को एसीबी ने 2 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार, इसके बाद से महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन की बात आ रही थी सामने, बीती रात सीएमआर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक रफीक खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले को लेकर की थी मुलाकात, इस दौरान दोनों नेताओं ने मेयर प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत को दिया था फीडबैक, उसके बाद महापौर पद से मुनेश गुर्जर का हुआ निलंबन

Leave a Reply