मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में दिया बड़ा बयान, रविवार को CM गहलोत ने जोधपुर के घोड़ा घाटी से मेहरानगढ़ फोर्ट तक राव जोधा रोड समेत 44 शिलान्यास और 16 लोकार्पण किए, इस दौरान एक जनसभा को भी किया संबोधित, जनसभा में सीएम गहलोत ने ऐसा बयान दिया जिसकी हर कोई कर रहा है चर्चा, सीएम गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 1980 के चुनाव में मैं जीता था पहली बार, अब तो मैं भी हो गया हूं बुजुर्ग, मेरी उम्र भी हो गई है अब 72 साल, मुझे 29 साल की उम्र में आपने बना दिया था एमपी, जब मैं जीतकर रात 2:00 बजे घंटाघर आया था, तो शानदार निकाला था जुलूस, परसराम मदेरणा, खेत सिंह राठौड़, राम सिंह विश्नोई सब नेता बैठे हुए थे साथ में, सीएम गहलोत ने आपने बयान में आगे कहा- पहली बार एमपी बनने पर उस दिन आखिरी बात मैंने कही थी कि मैं जा रहा हूं दिल्ली, दिल्ली जाने के बाद कई बार आदमी की नीयत हो जाती है खराब, इसलिए मैं आप पर छोड़ दे रहा हूं, आपका नुमाइंदा जिंदगी में, हिंदुस्तान के रहे किसी भी कोने में, अगर कोई शिकायत आ जाए तो आप सबको अधिकार है, आप मेरा कान पकड़ लेना, गहलोत ने कहा- मैंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ गई, कोई मजबूरी आ गई तो आता है मुझे मैजिक भी, मैं मैजिशियन बन कर कमा लूंगा पैसा, लेकिन आपका सिर नीचे नहीं होने दूंगा